Thursday, March 22, 2012

कानून व्ववस्था में सुधार, विकास कार्य तथा किसानों की समस्याओं का समाधान होगा प्राथमिकता पर – नवागत जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर


जनपद के नये जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल, आई0ए0एस0 ने आज 21 मार्च 2011 जिला मुख्यालय पर अपना कार्यभार संभाल लिया है । उन्होने कानून व्यवस्था में सुधार, विकास कार्यों में गति तथा किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करने की बात कही ।
श्री गौरव दयाल 2004 बैच के आई0ए0एस0 हैं । दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक श्री दयाल की पहली नियुक्ति मेरठ जनपद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी । मेरठ में वे उपजिलाधिकारी मवाना व सदर रह चुके हैं । वर्ष 2008 से 2010 तक वह एटा तथा 2010 से 2012 तक जौनपुर के जिलाधिकारी रहे हैं ।

पत्रकारों से वार्ता करते हुये जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जायेगा । कानून व्यवस्था को दुरस्त करना तथा अपराधियों से सख्ती से पेश आना तथा विकास कार्य उनके प्राथमिकता के बिन्दु रहेंगें ।

No comments:

Post a Comment