Monday, January 17, 2011

25 जनवरी 2011 – राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी 2011 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा । आइये इस दिन समस्त प्रबुद्ध मतदाता स्वैच्छिक रूप से निम्न शपथ लें – हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें । – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, मुजफ्फरनगर

Thursday, January 13, 2011

मुजफ्फरनगर के सतर्क नागरिक बनिये

मुजफ्फरनगर के सतर्क नागरिक बनिये - http://muzaffarnagar.nic.in/singlewindow/Defaulthelp.aspx
यदि आप मिलावटी खाद्य पदार्थ, नकली दवाई, नकली शराब, नकली स्टाम्प पेपर, नकली नोट, नकली खाद, नकली पेस्टीसाईड, सट्टा, अवैध हथियार, नशीले पदार्थो का व्यापार, तस्करी, अवैध हवाला व्यापार, घटतौली, बाल श्रम, घरेलू गैस की कालाबाजारी, वाहन चोर, फर्जी रिक्रूटमेंट एजेन्सी, फर्जी मार्कशीट बनाने वाले व्यक्ति, अपहृत व्यक्ति, वन्य जानवरों के शिकारी, वन्य सम्पदा की चोरी, अवैद्य रेत खनन, फर्जी वित्तीय व्यापार करने वाली एजेन्सी, असन्दिग्ध व्यक्ति, अवैध कारोबार, आतंकवादी गतिविधि, अवैध विदेशी नागरिक, फरार अथवा वांछित अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई ठोस जानकारी रखते हैं तो इससे पहले समाज का कोई सभ्य नागरिक इन अवैध गतिविधियों एवं अपराधियों का शिकार बने,आप अपनी महत्वपूर्ण सूचना यहॉ रजिस्टर करके जनपद मुजफ्फरनगर के सतर्क नागरिक बन सकते हैं ।
 आपको विश्वास दिलाया जाता है कि आपकी पहचान पूर्णत्या गोपनीय रखी  जायेगी । अति महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना/सुराग देने पर आपको समुचित ईनाम भी दिया जायेगा । इस आनलाईलन सेवा से प्राप्त जानकारी व सुराग की आरम्भिक जांच के पश्चात जिला/पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की जायेगी ।
निवेदक – जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर के नागरिकों के रचनात्मक सुझावों तथा सूचनाओं का साझा पटल

                                                                    अपील
ज़िला प्रशासन मुजफ्‍फरनगर की तरफ से जनपद मुजफ्‍फरनगर के प्रबुद्ध नाग​रिकों से यह अनुरोध किया जाता है ​कि ज़िला प्रशासन मुजफ्‍फरनगर इस ब्‍लॉग के माध्‍यम से  आम जनता से जुड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है उसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने जनपद को बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत करें ।
हमारा प्रयास होगा की आपके सुझावों पर अमल करके मुजफ्‍फरनगर जनपद को और खुशहाल बनाया जाये ।–  ​संतोष कुमार यादव, ​जिला​धिकारी, मुजफ्‍फरनगर